भोपाल। जी-20 अंतर्गत साइंस-20 कॉन्फ्रेंस-ऑन "कनेक्टिंग साइंस टू सोसायटी एंड कल्चर" में आए G-20 के सदस्य देशों, आमंत्रित राज्य और अंतर्राष्ट्रीय संगठन के वैज्ञानिक समुदाय के प्रतिनिधियों ने जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण किया। संग्रहालय की विभिन्न दीर्घाओं, चित्र प्रदर्शनी, चिन्हारी सोविनियर शॉप और पुस्तकालय ‘लिखन्दरा’ का अवलोकन किया। प्रतिनिधियों ने जनजातीय समुदाय की वाचिक और कला परम्परा के कलात्मक संयोजन को अद्भुत कहा।
भोपाल। एमपी ट्रांसको ( मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने प्रदेश के अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क में एडवांस टेक्नोलॉजी के उपयोग को आगे बढ़ाते हुए एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने सिंगरौली जिले के 132 केवी सब स्टेशन देवसर में 50 एम व्ही ए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। इसमें विशेष बात यह है कि इसे बिजली कंपनी के मुख्यालय शक्ति भवन जबलपुर से पावर सेक्टर की एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से 350 किलोमीटर दूर स्थापित इस ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत करने में सफलता हासिल हुई है।
भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि बालाघाट जिले की विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिये 139 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसमे से भारत सरकार द्वारा रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण के तहत 63 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 76 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं।
भोपाल। कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन और वस्त्र मंत्रालय आंध्रप्रदेश द्वारा भोपाल में गोहर महल में "क्राफ्ट बाजार" का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार 16 से 25 जून तक चलने वाले "क्राफ्ट बाजार" का शुभारंभ कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव और आंध्र प्रदेश की प्रमुख सचिव के. सुनीता ने किया।
भोपाल। G-20 अंतर्गत साइंस-20 के 2 दिवसीय सम्मेलन के प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (INSA) के अध्यक्ष प्रो. आशुतोष शर्मा ने कहा कि विज्ञान का लक्ष्य समाज के साथ मिलकर अधिक संवहनीय, समावेशी एवं न्यायसंगत भविष्य का निर्माण करना है। प्रो. शर्मा ने कहा विज्ञान एवं संस्कृति परस्पर जुड़े हुए हैं। संस्कृति, वैज्ञानिक शोध की दिशा एवं सीमाओं का निर्धारण करती है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ नियमित पौध-रोपण में पर्यावरण प्रेमी, जन-प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ शासकीय सेवक भी शामिल होते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के स्टाफ मेंबर्स भी विभिन्न अवसरों- जन्म वर्षगाँठ और विवाह वर्षगाँठ पर पौध-रोपण करते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में करंज, कदम्ब, पीपल और आम के पौधे रोपे।
भोपाल। भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) मध्यप्रदेश द्वारा ए.जी. 8 वेंचर्स लिमिटेड की 3 परियोजनाएँ आकृति एस्टर सीरिज, आर्चिड हाइटस एवं आकृति एक्वा सिटी का शेष कार्य पूरा करने के लिये मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल को निर्माण एजेन्सी बनाया गया है। रेरा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इन परियोजनाओं में लगभग 1558 हितग्राही थे, जो कार्य पूरा नहीं होने से परेशान थे। अधिनियम की धारा 8 के अंतर्गत प्राधिकरण को ऐसी परियोजनाओं को पूरा कराने का अधिकार है और इसी के तहत प्राधिकरण द्वारा पहली बार ऐसा निर्णय लिया गया है।
भोपाल। भीषण गर्मी के दौर में इंदौर शहर की बिजली मांग में भी ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है। दो दिनों से इंदौर शहर की बिजली मांग अधिकतम 630 मेगावाट रही है। इस दौरान शहर में एक दिन में 1 करोड़ 34 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति की गई है। बिजली की मांग एवं आपूर्ति दोनों ने ही इस वर्ष अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं।
भोपाल। प्रदेश में कक्षा 6 से 10 तक पढ़ने वाले पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षणिक सुधार के लिये पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा राज्य छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। इस वर्ष इस योजना का लाभ 34 लाख विद्यार्थियों को दिलाया जाएगा।
भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी नगरपालिक निगम आयुक्तों और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ठेकेदारों के माध्यम से बाजार बैठकी-तहबाजारी शुल्क की वसूली नहीं की जाए। साथ ही इसकी प्रतिदिन वसूली भी नहीं होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 29 मई 2023 को हाथठेला, फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत में हितग्राहियों के अनुरोध पर बाजार बैठकी-तहबाजारी शुल्क की प्रतिदिन की वसूली और वसूली में ठेकेदारी प्रथा को बंद करने की घोषणा की गई थी।